EP 20 - Police Ki Pareshani copertina

EP 20 - Police Ki Pareshani

EP 20 - Police Ki Pareshani

Ascolta gratuitamente

Vedi i dettagli del titolo

3 mesi a soli 0,99 €/mese

Dopo 3 mesi, 9,99 €/mese. Si applicano termini e condizioni.

A proposito di questo titolo

मिशा मीरा और जीत से पूछताछ करने के बाद पुलिस को इन तीनो पर थोड़ा शक हो रहा था इसलिए तीनो को बिना कुछ बोलकर वहां से जाने के लिए कह दिया और उनके फोन को ट्रैप करने को कहा गया पुलिस उन तीनों के फोन को ट्रैप कर रही थी पर धीरे-धीरे पूरी टीम को पता चला कि वह जीत और मिशा के फोन को तो ट्रैप कर पा रहे हैं पर वह मीरा के फोन को ट्रैप नहीं कर पा रहे हैं वह जब भी उसके फोन को एक्सेस करते हैं तो वह 2 मिनट में ही उसके फोन को एक्सेस को खो देते हैं यह सब उनके लिए काफी अजीब था और कुछ देर काम करने के बाद उन्होंने जीत के फोन का भी एक्सेस खो दिया कुछ देर बाद तीसरे नंबर के साथ भी यही हुआ की बात पुलिस के लिए काफी अजीब थी इतना बड़ा साइबर सिस्टम होने के बाद भी वह किसी तीन नंबर को ट्रैप नहीं कर पा रहे थे ना तो उनकी डिटेल निकाल पा रहे थे पुलिस ने मीरा को एक फोन किया सिर्फ यह जानने के लिए की क्या उन्हें इस फोन की डिटेल मिलती है पर उन्हें उस फोन की कोई डिटेल ही नहीं मिली पर यह से चीज उन्होंने बाकी दो नंबर्स पर आजमाएं उन्हें जीत के फोन की तो सारी डिटेल मिली और उसकी बहन की भी पर उन्हें मीरा के फोन की कोई डिटेल नहीं मिली और यह सारी चीज अब उसे और इस केस में फंसा रही थी और पुलिस के पूरे साइबर सिस्टम हैक हो चुका था जिसे उन्हें ठीक करने में काफी टाइम लग गया और अब उसने इस बात का यकीन था कि कोई और भी है जो इस केस पर बहुत बारीकी से काम कर रहा है जो या तो मीरा से जुड़ा हुआ है या मीरा उसके बारे में कुछ जानती है जो उन्हें बाता नहीं रही और इधर जीत को मीरा की उसे दोस्त पर शक हो रहा था जो की उसके पास उसे दिन ऑफिस के नीचे खड़ी थी उसे लग रहा था कि यह वही लड़की है जो उसके पास खत वह गिफ्ट और अश्वि की कुछ डिटेल्स छोड़कर गई थी पर कैसे और किस तरह से जीत अब इन सारी चीजों का पता लगाएगी और क्या पुलिस इस केस को सुलझा पायेगी या मीरा बारे में कुछ और चीज पता लग पाएगी और क्या अश्वी के बारे में जीत को पता चल पाएगा Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
Ancora nessuna recensione